
About Festopia-2024
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से डॉ. सर हरिसिंह गौर की 155 वें जन्मोत्सव पर राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय की ओर से श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए खुरई क्षेत्र के समस्त शिक्षा वर्ग से जुड़े महानुभाव को साथ में लाते हुए विद्यार्थियों को उनके देखे गए स्वप्न को साकार करने की अभिप्रेरणा एवं अपने करियर की ओर अग्रसर करने का प्रयास है |
कक्षा 12वी के विद्यार्थियों को खुरई क्षेत्र में राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय में मिल रही सुविधाओं से अवगत कराया जा सके एवं निकटतम भविष्य में उन्हें अपने करियर को लेकर उचित मार्गदर्शन दिया जा सके|
शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वस्व प्रदान कर शिक्षा की उद्देश्यता को पूरा करने वाले महानुभावों को डॉ. गौर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जा सके|
गौर सप्ताह के समापन पर आयोजित महाविद्यालय में चल रहे अंर्तमहाविद्यालयीन (सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल, रूचि एवं कला) प्रदर्शनों में सम्मिलित छात्रों का उत्साहवर्धन एवं पुरूस्कार वितरण|
राजीव लोचनाचार्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाओं को अन्य महाविद्यालय के साथ साझा कर गौर उत्सव की भव्यता से अवगत कराना|
